• कभी राजे-रजवाड़ों की राजधानी रहा ग्वालियर में गूंजी संत रामपाल जी महाराज की अमृतवाणी
बात हो रही है ऐतिहासिक ग्वालियर शहर की ,जो कभी तोमरों ,मुगलों, सिख गुरुओं अादि ऐतिहासिक कालों से जुड़ा रहा।
26 जून 2017
ग्वालियर | आज संत रामपाल जी महाराज के अमृत वचनों की वर्षा हुई, मेला मैदान स्थित संस्कृति गार्डन में विशाल पांडाल के नीचे बड़े प्रोजेक्ट पर संत रामपाल जी महाराज ने हजारों की जनता को शास्त्रों के गूढ़ रहस्यों को दिखाया एवं उनको यह सिद्ध करके बताया की ब्रह्मा, विष्णु, महेश से भी ऊपर कोई शक्ति है जिसका नाम #कबीर है जिसका उल्लेख कुरान में हक्का कबीर, खबीरा खबीरन एवं बाइबिल में माइटी कबीर, गुरु ग्रंथ साहिब में स्पष्ट शब्दों में कबीर एवं चारों वेदों में कवीर्देव के नाम से महिमा गाई गई है।
जब यह प्रमाण श्रद्धालुओं ने देखे तो उन्होंने एक स्वर में संत रामपाल जी महाराज के जयकारे लगाए एवं संत रामपाल जी महाराज द्वारा रचित #ज्ञानगंगा एवं #गीता तेरा ज्ञान अमृत पुस्तक को लिया। यहीं पर उपस्थित अन्य पंथों जैसे शाकाहार विश्वरी, निरंकारी, राधा स्वामी आदि पंथ से आए लोगों ने जब अपने शास्त्रों के गूढ़ रहस्यों को एवं छुपे हुए तत्वज्ञान को समझा तो उन्होंने कहा कि संत रामपाल जी महाराज ही एकमात्र धरती पर संत है एवं आज उन्होंने हमारा दिल जीत लिया इसलिए वही विश्व विजेता संत है।
एवं सत्संग में मौजूद संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने संत रामपाल जी महाराज द्वारा रचित विश्व विख्यात #जीने_की_राह पुस्तक के कुछ अंश यहां पर उपस्थित श्रद्धालुओं को सुनाए एवं बताया कि इस पुस्तक को पढ़ने से मानव समाज का कल्याण संभव है जो आज का समाज आधुनिक युग की चका-चौन्ध में भगवान् को भूल कर अपने मार्ग से विचलित हो रहा है वो ये पुस्तक जरूर पढ़े, आप भी इस पुस्तक को से निशुल्क डाउनलोड ⬇ कर सकते ।
Download Here
संत रामपाल जी महाराज द्वारा दिए गए अमृत ज्ञान को विस्तार से जानने के लिए आप visit करें –www.Jagatgururampalji.org
Facebook पर Like करें :-
Twitter पर फॉलो करें :-
Follow @lordkabir
Youtube पर सब्सक्राइब करें :-