जानिये ट्विटर क्या है ? कैसे करें ट्विटर का उपयोग ?

Share this Article:-

Content in this Article

Rate This post❤️

ट्विटर क्या है (Twitter Kya Hai)? कैसे करें ट्विटर का उपयोग ?



• ट्विटर क्या है (Twitter Kya Hai)? 


ट्विटर  एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है |जिसकी स्थापना वर्ष 2006 में की गयी थी बाकी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट की तरह ट्विटर  भी सोशल साइट है पर ट्विटर को चलाने का कॉन्सेप्ट थोड़ा अलग और मजेदार है | ट्विटर में 140-वर्ण के संदेशों को आप एक बार में भेज सकते हैं जिसे ट्वीट कहते हैं |ट्विटर की डिज़ाइन ऐसे की गयी है की जिन विषयों के बारें मे आप रूचि रखते हैं या जानना चाहते हैं उनके बारे में लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बस उन्हे  फॉलो करें|


• ट्विटर का उपयोग कैसे करें?(twitter ka upyog kaise karen?)


दुनिया भर में क्या चल रहा है लोग किस विषय पर बात कर रहे हैं के बारे में जानने के लिए ट्विटर से अच्छा माध्यम कुछ है ही नही|किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु, स्थान जिनके बारे में आप नवीनतम जानकारी जानना चाहते हैं उन्हे फॉलो करें जैसे की मान लीजिए आपकी दिलचस्पी  व्यवसाय में है या मशहूर हस्ती में या किसी समाचार पत्र में है तो सबसे बढ़िया तरीका है की ढूंढकर उन्हें फ़ॉलो करें |


ट्विटर में अकाउंट कैसे बनाते हैं


• यह किस प्रकार उपयोगी है?


ट्विटर रियल टाइम बेस्ड सोशल साइट है जिसमें लगभग सारे सरकारी ऑफीस, बैंक, राजनेता, एक्टर, बिजनेसमैन ट्विटर का उपयोग करते हैं आप अपनी इच्छानुसार किसी को भी फॉलो करके उसके बारे मे लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं अपनी राय सबके सामने रख सकते हैं| चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की मदद किस प्रकार ट्विटर हैंडल #ChennaiRainsHelp #ChennaiRains के माध्यम से की गयी यह जाग जाहिर है एवं रेलवे मंत्रालय जिस प्रकार से यात्रियों के एक ट्वीट पर मदद पहुँचाई जा रही वह क़ाबिले तारीफ है |



ट्विटर में उपयोग की जाने वाली बेसिक शब्दावली (twitter shabdavali)




एट द रेट(@):- 

 ट्विटर में @ का उपयोग यूज़र नेम के साथ किया जाता है जैसे @BantiPKS


फॉलो (Follow):-

फॉलो बटन का उपयोग ट्विटर में किसी को अनुसरण करने के लिए करते हैं जिससे आपको उसके बारे मे नवीनतम जानकारी प्राप्त होती रहे|


फॉलोइंग (Following) :-

naam diksha ad

आप कितने लोगों  को फॉलो कर  रहे है यह उनकी संख्या बताता  है|फॉलोइंग के नीचे लिखी संख्या आपके द्वारा  फॉलो करने वालों की संख्या को दिखाता है|


फॉलोवर्स (Followers) :-

आपको कितने लोग  फॉलो कर  रहे है यह उनकी संख्या बताता  है |के नीचे लिखी संख्या आपको फॉलो करने वालों की संख्या को दिखाता है|


ट्वीट्स (Tweets) :-

ट्विटर में 140-वर्ण (character)के संदेशों (messages)को आप एक बार में भेज(send) सकते हैं जिसे ट्वीट कहते हैं |


रिट्वीट्स (Retweets):- 

किसी दूसरे यूज़र द्वारा भेजे गये मैसज को फिर से पोस्ट करना या फॉर्वर्ड करना रिट्वीट कहलाता है


हॅशटैग(#HashTag):-

ट्विटर में # हॅशटैग का उपयोग किसी भी विषय पर चर्चा (Discussion) करने के लिए किया जाता है|फिर चाहे #की शुरुआत आप के द्वारा की गयी हो या किसी और के द्वारा|सभी उस चर्चा में भाग  ले सकते है एवं अपना पक्ष रख सकते हैं | जैसे #संतरामपालजी


ट्रेंड्स(Trends) :-

  # हॅशटैग का उपयोग करते हुए जिस भी  विषय पर दुनियाभर के लोग अपना पक्ष रखते है  वह ट्रेंड में आने लगता है टॉप ट्रेंडस आपके द्वारा चूज़ की गयी लोकेशन पर भी निर्भर करता है |

ट्विटर में अकाउंट कैसे बनाते हैं

STEP 1 :  www.twitter.com पर जायें ।
MItter.comEpon ट्विटर में अकाउंट कैसे बनाते हैंSTEP 1: पहले स्टेप में आपको अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर Browser URL बॉक्स में https://www.twitter.com टाइप करना है जो की ट्विटर की आधिकारिक (Official) वेबसाइट है |जिससे ट्विटर की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे और इस प्रकार का पेज आपके स्क्रीन में आयेगाअब आप  Sign Up बटन पर क्लिक करें जैसा की इमेज में ग्रीन बॉक्स के माध्यम से दिखाया गया है |

STEP 2 :  Sign UP बटन पर क्लिक करने पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा जिसमें आप अपना नाम मोबाइल नंबर एवं खाते की सुरक्षा के लिए सुरक्षित पासवर्ड एंटर करें | और नीचे दिए हुए Sign Up बटन पर क्लिक करें |
STEP 3:  छः अंकों का वेरिफिकेशन कोड एंटर करें जो आपके मोबाइल में ट्विटर द्वारा भेज गया है |यदि आपके मोबाइल में कोड नही आया हो तो विकल्प 1, Re-send SMS पर क्लिक करें |यदि आपने गलत मोबाइल नंबर एंटर किया हो तो विकल्प 2 को चुनें और सही मोबाइल नंबर एंटर करें |कोड एंटर करने के बाद Verify बटन पर क्लिक करें |
STEP 4:  अब आप अपना E-Mail Address एंटर करें चाहे तो आप नीचे दिए हुए  बटन पर क्लिक करके आगे भी बाद सकते हैं पर हम बताना चाहेंगे आपके खाते की सुरक्षा के लिए जरुरी है की आप अपना  E-Mail Address लिखें |
STEP 5 : अब अपना User Name चुने, User Name यूनिक होता है आप को ऐसा लिखना होता है जो किसी और का User Name  न हो आप चाहें तो नीचे दिए सुझाव में  से User Name चुन सकते हैं | फिर NEXT बटन पर क्लिक करें |
STEP 6: अब लगभग ट्विटर प्रोफाइल बन चुकी होती है Let’s go बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें |
STEP 6: Continue बटन पर क्लिक करें |
STEP 7: No Thanks  बटन पर क्लिक करें |
STEP 8: अब अंतिम Follow 18 & Continue में बटन पर क्लिक करें,आपके प्रोफाइल को क्रिएट करें में कुछ सेकंड का वक्त लगेगा और आपकी ट्विटर प्रोफाइल बन जाएगी |
STEP 9: क्रॉस बटन पर क्लिक करें जैसा की इमेज में दिखाया गया है और अब आप सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर का उपयोग करना स्टार्ट कीजिए
LORD KABIR

 


Share this Article:-
Banti Kumar
Banti Kumar

📽️Video 📷Photo Editor | ✍️Blogger | ▶️Youtuber | 💡Creator | 🖌️Animator | 🎨Logo Designer | Proud Indian

Articles: 375

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


naam diksha ad