• दंग रह गई दुनिया जब देखा ऐसा अद्भुत शादी का नजारा-मध्यप्रदेश का सुप्रसिद्ध क्षेत्र पश्चिम निमाड़
15 अप्रैल 2017 । जिसको वर्तमान में जिला खरगोन नाम से जाना जाता है जिसके गांव सिपटान मे रोशनी एवं नंदकिशॊर का विवाह इतनी सादगी से हुआ की जिसे देखकर समाज हतप्रभ रह गया ।
इस शादी की विशेष खासियत यह थी कि इसमे किसी प्रकार का दहेज, बैडबाजे, हल्दी, मेहंदी, पंडित अन्य सामाजिक और धार्मिक रीती रिवाजो से परे होकर संत रामपाल जी महाराज के समाज सुधार कार्यो से मध्यप्रदेश के जिला खरगोन मे ऎसा अनोखा विवाह संत रामपाल जी महाराज के शिष्यो द्वारा करके दिखाया ।
जिसे समाज ने बेहद सराहा ओर संत रामपाल जी महाराज समेत उनके शिष्यो की भुरी-भूरी प्रशंसा की एवं कहा कि इस तरह के विवाह से खर्चा एवं समय दोनो की बचत होती है जब इसी विवाह मे उपस्थित संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्यो ने बताया कि “ इस प्रकार के विवाह संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्यो द्वारा सिर्फ भारत देश ही नही सिमापार पाकिस्तान और नेपाल मे भी संपन्न हो रहे है, इस प्रकार के विवाह समाज मे एक वायरल मेसैज की तरह पहुच रहे है जो कि समाज को आयना दिखाता है कि जिस प्रकार से एक बेटी को बोझ माना जाता था लेकिन आज संत रामपाल जी महाराज जी के ज्ञान से आज बेटियां अपने माता- पिता को #बोझ नही लगती है, और आज संत रामपाल जी महाराज जी की #विधी अनुसार अपनी बेटी की (रमैनी) शादी सिर्फ 17 मिनट मै कर देते है ।
विडियोज देखने के लिये आप हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइव करें ।