देशद्रोह के झुठे मामले में संत रामपाल जी महाराज की वीसी से पेशी हुई
हिसार : देशद्रोह के झुठे मामले में सतलोक आश्रम के संचालक संत रामपाल जी महाराज की वीसी से पेशी हुई, जबकि अन्य 929 झुठे केसों में आरोपी जेल की अदालत में पेश हुए। इस दौरान चिकित्सक के अलावा छह अन्य पुलिसकर्मियों ने अदालत में पेश होकर गवाही दी।
संत रामपाल जी महाराज के वकील ने गवाहों के बयानों को क्रॉस किया। अब अगली सुनवाई आगामी 16
जनवरी को होगी। संत रामपाल जी महाराज के वकील एपी सिंह ने बताया कि गवाह देने वालों में घायलों का इलाज करने वाला चिकित्सक और घटना वाले दिन उपस्थित पुलिसकर्मी शामिल हैं। वहीं, संत रामपाल जी महाराज के दर्शन करने के लिए सोमवार को काफी समर्थक हिसार शहर में जुटे लेकिन पुलिस ने इन्हें जेल के नजदीक नहीं आने दिया। उन्हें डाबड़ा चौक और कैंप चौक से आगे नहीं बढ़ने दिया। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।
LORD KABIR