नरसिंहपुर (म.प्र) में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियो नें किया रोष प्रदर्शन – तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

53
0
Rate This post❤️

• बरमान तक पहुंची बरवाला कांड की वेदना

FB IMG 1493376786254 BKPK VIDEO 2024

28 अप्रैल 2017
 नरसिंहपुर | संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों के द्वारा लगातार बढ़ रहे धरना प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी कड़ी में कल मध्यप्रदेश में संत रामपाल जी महाराज के हजारों अनुयायियों ने जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश में हजारों की संख्या में इकट्ठे होकर के रोष प्रदर्शन किया जिसमें बच्चे ,वृद्ध ,जवान सभी शामिल होकर हाथों में तख्तियां एवं परमात्मा कबीर साहेब और जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज की फोटो लेकर न्याय की मांग करते हुए बरमान जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश की सड़कों पर अन्याय के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। और रैली निकालते हुए बरमान तहसीलदार को बरवाला कांड की सीबीआई जांच कराने का ज्ञापन सौंपा ।

FB IMG 1493376796856 BKPK VIDEO 2024

इससे पहले संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने सत्संग का आयोजन किया जिसमें हजारों स्थानीय निवासियों ने भाग लिया सत्संग के दौरान संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि जिस तरह से समाज में दहेज प्रथा और अन्य जो कुप्रथा चल रही है उसको केवल ज्ञान के द्वारा ही खत्म किया जा सकता है । 

naam diksha ad
FB IMG 1493376806836 BKPK VIDEO 2024

सत्संग के बाद बहुत से स्थानीय लोगों ने संत रामपाल जी महाराज के प्रवचनों से प्रभावित होकर के नाम लिया, इस अवसर पर प्रदेश कॉर्डिनेटर विष्णु दास,  इंदौर संभागीय कोऑर्डिनेटर हेमंत दास ,रीवा संभागीय कोऑर्डिनेटर बहन उमा, भोपाल संभाग, कोऑर्डिनेटर रामनिवास, जबलपुर संभाग रामविशाल दास जी, एवं नरसिंहपुर जिला कोऑर्डिनेटर हरिदास ,दिनेश दास, महेंद्र दास सीतारामदास बरमान  आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे ।

विडियोज देखने के लिये आप हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइव करें ।

https://goo.gl/Q5dTsN
LORD KABIR
Banti Kumar
WRITTEN BY

Banti Kumar

📽️Video 📷Photo Editor | ✍️Blogger | ▶️Youtuber | 💡Creator | 🖌️Animator | 🎨Logo Designer | Proud Indian

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


naam diksha ad