बरवाला काण्ड 2014 में होता कुछ ऐसा पढ कर रूह कांप जायेगी…?

55
0
Rate This post❤️

बरवाला काण्ड 2014 में होता कुछ ऐसा पढ कर रूह कांप जायेगी…?


godman ashram clashes grid650 BKPK VIDEO 2024










जेलधाम में एक भक्त ने सतगुरु देव जी से कहा परमात्मा मैंने आज रात को स्वपन में देखा की बरवाला कांड में भक्तो व मासूम बच्चों की लाशो को ट्रको में भर भर कर बाहर निकाल रहे है चारो और खून ही खून फैला दिखाई दिया ।  मै तो बहुत डर गया था ये मैंने क्या देखा था मालिक ?

images%2B%25282%2529 BKPK VIDEO 2024

सतगुरु देव जी बोले- बेटा ये तो उस कबीर भगवान की विशेष रजा थी वरना जो तूने देखा ठीक वैसा ही होना था। काल ने 47 हजार की संख्या में पुलिस वालो को तुम्हारे साथ पिकनिक मनाने नहीं बल्कि लाशो का ढेर लगाने के लिए भेजा था। और वहा आगे खड़े होकर उनके पत्थर और लाठिया खाने वाली मेरी वो पूण्य आत्माए थी जिन्होंने 600 साल पहने काशी में मुझ दास पर अनजाने में पत्थर बरसायें थे। परमात्मा ने किसी तरह उन पापकर्मो को भी काटना था। 

naam diksha ad
default BKPK VIDEO 2024



सतगुरु देव जी बोले बेटा- यहाँ पृथ्वी के एक छोटे से टुकड़े के मालिक का घोडा यदि चरते चरते किसी गरीब किसान के खेत में घुस कर फसल को नुकशान पहुचाता है तो किसान की इतनी हिम्मत नहीं की उस जानवर को हांककर खेत से बाहर निकालू दू। उसे पता है राजा का घोडा है यदि किसी ने निकालते हुए देख लिया तो तुझे सूली तोड़ देगा। इसलिए वह किसान हाथ जोड़कर धोड़े से प्रार्थना करता है की महाराज यदि आप का पेट भर गया हो तो मुझ गरीब पर दया कीजिये वरना इस निर्धन के परिवार का पालन पोषण कैसे होगा।

images%2B%25283%2529 BKPK VIDEO 2024



गुरूजी बोले- बेटा एक छोटे से राजा के घोड़े को यहाँ किसी की हाथ लगाने की हिम्मत नहीं है और तुम समर्थ कबीर भगवान् के बच्चे हो उसके बाद भी अगर तुम्हे यहाँ कुछ दुःख आते है तो बार बार धन्यवाद करना उस परमपिता का और यही सोचना की ना जाने मुझ पापी आत्मा के काल भगवान् ने कोनसे संचित कर्मो के पहाड़ मुझ पर डाले थे जो मेरे सतगुरु देव जी ने फूल जैसी चोट में टाल दिया।
 कहते है…. 

सतगुरु शरण में आने से आई टलै बला । जै माथे मैं शूली हो वा काँटे में कटज्या।

विडियोज देखने के लिये आप हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइव करें ।

https://goo.gl/Q5dTsN

LORD KABIR
Banti Kumar
WRITTEN BY

Banti Kumar

📽️Video 📷Photo Editor | ✍️Blogger | ▶️Youtuber | 💡Creator | 🖌️Animator | 🎨Logo Designer | Proud Indian

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


naam diksha ad