मध्यप्रदेश में संत रामपाल जी महाराज के सत्संग आयोजन में लगा श्रद्धालुओं का मेला

95
0
Rate This post❤️

• मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे प्रचार से संत रामपाल जी महाराज के सत्संग आयोजन में लगा श्रद्धालुओं का मेला।

FB IMG 1489422645418 BKPK VIDEO 2024

जिस जिले को पचमढ़ी के कारण जाना जाता है आज उसी स्थान पर अर्थात होशंगाबाद जिला मध्य प्रदेश में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का सत्संग हुआ। जिसमें संत रामपाल जी महाराज ने कई हजारों की संख्या में आए हुए श्रद्धालुओं को बड़ी ही सरलता के साथ यह बताया कि आप जिस भक्ति को कर रहे हैं वह शास्त्र विरुद्ध है क्योंकि गीता में ,वेदों में परमात्मा कबीर है जो बनारस काशी में प्रकट हुए थे। कुरान में एवं बाइबिल में कबीर साहिब का उल्लेख है कि कबीर ही परमात्मा है। चारों वेद ,गीता, पुराण,कुरान, बाइबल आदि सारे धर्म ग्रंथ एक ही धारा में कहते हुए कबीर को परमात्मा सिद्ध करते हैं ।

FB IMG 1491889610390 BKPK VIDEO 2024

यह बात जब आए हुए श्रद्धालुओं ने सुनी तो बहुत ही अचंभित हो उठे और उन्होंने जब बड़ी ही ध्यान मग्न होकर सत्संग को सुना देखा समझा तो उन्होंने कहा कि “यह ज्ञान आज तक कहां छुपा हुआ था?, ऐसा संत धरती के किस कोने पर था? जो आज तक हमें यह अमूल्य, अतुल्य और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण तत्वज्ञान हमें आज तक प्राप्त नहीं हो सका। हम तो कभी भगवान की खोज में वैष्णो देवी की गुफा में घुस जाते थे, कभी शीतला माता मंदिर की परिक्रमा लगाते थे, कभी कष्ट आने पर बाबा ,फकीर, ओलिया के दरगाह पर मत्था टेकने जाते थे या कभी किसी ज्योतिषाचार्य पर अपने हाथों को दिखाते थे परंतु आदि कर्म करने के बावजूद हमारे कर्म नहीं कटे परंतु जब तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि कि कर्म को काटने की शक्ति सिर्फ और सिर्फ कबीर साहिब के पास है। आज हम ऐसे संत के प्रवचन को सुनकर गदगद हो उठे।

विडियोज देखने के लिये आप हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइव करें ।

naam diksha ad
1391840309 BKPK VIDEO 2024
LORD KABIR
Banti Kumar
WRITTEN BY

Banti Kumar

📽️Video 📷Photo Editor | ✍️Blogger | ▶️Youtuber | 💡Creator | 🖌️Animator | 🎨Logo Designer | Proud Indian

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


naam diksha ad