• ★विकारों रहित मानव कल्याण क्रांति★
दिनांक 7, 8, 9 अप्रैल को महाराष्ट्र के अलग अलग शहरों में हमने जो देखा, उससे देख कर हम दंग रह गए कि आज के इस युग में ऐसे बदलाव की आशा जिसके लिए सरकार ने अरबों रुपये खर्च किये व धर्म गुरुओं ने भी ऐड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी मनुष्य विकार रहित तो क्या उल्टा अधोगति की तरफ ही बढ़कर कुर्तियां व पाखण्ड की परिकाष्ठा लाँघते सुख की कामना कर रहा है, और ये कदापि सम्भव नहीं ।
जैसे कि आज की नई पीढ़ी तम्बाखू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, शराब ओर भी न जाने ऐसे कई प्रकार के विकारों की तरफ बढ़ती हुई अपने इस अनमोल जीवन का सर्वनाश कर रही हैं ।
इस संसार के ऐसे विकारों से मुक्ति दिलाने व पूर्णतः सुखी करने के लिए आगे आये हैं एक ऐसे संत के अनुयायी जिनके गुरु को हरियाणा सरकार ने एक साजिश व षड्यन्त्र के तहत झूठे केस में पिछले 29 महीनों से जेल में बंद कर रखा है,
जिन्होंने अपने सभी पवित्र धर्मो के पवित्र शास्त्रों से ये सिद्ध करके दिखाया व बताया कि मनुष्य उस एक परमात्मा को भूल बैठा है, जिसका नाम कबीर है।
गीता के अनुसार मनुष्य जब तक उस तत्वदर्शी संत की खोज नहीं कर लेता तब तक उसे सही मायने में इस मनुष्य जन्म से मिलने वाले लाभ व सुख से वंचित रहता हैं और आज के इस संसार मे वो एकमात्र संत, जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज हैं, जिनके अनुयायी आज विकार, पाखण्ड व कुरीतियां रहित जीवन जीते हुए लाखों की संख्या में महाराष्ट्र में अपने गुरूजी के 3 दिवसीय सतसंग मराठी भाषा मे आयोजित करके उनके ज्ञान को निःशुल्क जन जन तक पहुंचाकर एक साफ सुथरा विकार रहित नशा मुक्त, भ्र्ष्टाचार मुक्त, मानव निर्मिति में बहुत बड़ा योगदान अदा कर रहे है ।
जिस गुरु के ज्ञान से प्रभावित उनके अनुयायी आज पूरे समाज में एक ऐसी सेवा करते देखकर हर कोई उनके गुरुजी के ज्ञान से प्रभावित होकर बहुत बड़ी संख्या में एक विकारों रहित मानव निर्मिति की क्रांति का जीता जागता उदाहरण महाराष्ट्र में हमने पहली बार अपने आंखों से देखा ।
विडियोज देखने के लिये आप हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइव करें ।
Join Us:-
Follow On Twitter @truegodinindia
www.twitter.com/truegodinindia
Subscribe Our Youtube Channel
www.youtube.com/BantiKumarChandoliya
Like Us On Facebook
www.facebook.com/Godinindia