मात्र 17 मिनट में हुई शादी से समाज को मिली नई सीख
सामाजिक कुरुतियों को तोड़ कर सादगी से रचाया विवाह
जयपुर
आज के आधुनिकता और दिखावे के इस युग में जहां शादी समारोह के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं वहीं फुलेरा तहसील के ग्राम जोबनेर में एक विवाह समारोह में इस दिखावे की इस परंपरा को तोड़ा ही नहीं बल्कि लोगों के सामने भी रूढ़िवादिता को तोड़ कर एक मिसाल कायम की जोबनेर के ग्राम पंचायत ढाणी नागान में भंवर लाल कुमावत ने अपनी दो पुत्रियों का विवाह बिना दहेज के मात्र एक जोड़ी कपड़ों के साथ संपन्न किया शादी के दौरान सैकड़ो लोग मौजूद हुये शादी इतनी सादगी से संपन्न हुई कि आज के युग में सामाजिक कुरुतियों को छोड़ते हुये ना तो घोडी आई ना ही कोई बैंड-बाजा की ध्वनि सुनाई दी नाच गाने से अछूती इस शादी समारोह में पंडित और उनके मंतर तक भी सुनाई नहीं दिये ,मीठे पकवानो की जगह खीर जलेबी का भोजन बनाया गया !
!! गुरु से मिली सीख !!
वर-वधु का कहना है कि वह पिछले 5 वर्षों से संत रामपाल जी महाराज के बताए हुए मार्ग पर चल रहे हैं उनका कहना है कि रामपाल जी महाराज द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर ही ” बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ ” का यह मंत्र साकार हो पाएगा और एक स्वच्छ समाज तैयार हो पाएगा क्योंकि आज लड़की को पैदा होते ही उसकी विवाह की चिंता में दहेज देने की चिंता में उसको बोझ समझा जाता है और कन्या भ्रूण हत्या हो जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है शादी में ना कोई दहेज रहा ,ना कोई भात भरने वाला रहा ,ना ही विवाह के एक महीने पहले से जो आडंबर किया जाता है ना ही ऐसा कुछ हुआ !
संत रामपाल जी महाराज की तस्वीर के सामने वर और वधू को रक्षा सूत्र बांधकर और 17 मिनट की आरती चलाकर विवाह संपन्न कराया गया इस आरती में गुरु की तस्वीर के सामने वर और वधू ने जीवन मे एक दुसरे के साथ निभाने की कसमें खाई
संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों का कहना है कि ऐसा हर समाज के लोगों द्वारा किया जाए तो दहेज जैसी कुप्रथाएं को हटाया जा सकता है !
सामाजिक कुरुतियां जो कि दहेज देना ,भात भरना ,जातीवाद जैसी कुरीतियों को दूर करते हुए संपन्न करवायी गई इस शादी में दूरदराज के लोग भी शामिल हुए !
गुरू से मिली सीख से आज एक स्वच्छ समाज तैयार किया जा रहा है एक ऐसा समाज जिसमें ना किसी प्रकार की छुआछूत ना किसी प्रकार का जातिवाद ना किसी प्रकार का धर्म वाद और नशा मुक्त समाज तैयार किया जा रहा है जिससे लोगों को होने वाली आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता है और सरकार द्वारा लगाए जा रहे ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” का नारा को भी पूरा किया जा सकता है !
सर्व शिक्षित समाज को यह सीख लेनी चाहिए !
!! सत साहेब !!
Youtube पर Subscribe करें।