मात्र 17 मिनट में हुई शादी से समाज को मिली नई सीख

116
0
Rate This post❤️

 मात्र 17 मिनट में हुई शादी से समाज को मिली नई सीख 

Watch Short Video

सामाजिक कुरुतियों को तोड़ कर सादगी से रचाया विवाह

जयपुर

आज के आधुनिकता और दिखावे के इस युग में जहां शादी समारोह के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं वहीं फुलेरा तहसील के ग्राम जोबनेर में एक विवाह समारोह में इस दिखावे की इस परंपरा को तोड़ा ही नहीं बल्कि लोगों के सामने भी रूढ़िवादिता को तोड़ कर एक मिसाल कायम की जोबनेर के ग्राम पंचायत ढाणी नागान में भंवर लाल कुमावत ने अपनी दो पुत्रियों का विवाह बिना दहेज के मात्र एक जोड़ी कपड़ों के साथ संपन्न किया शादी के दौरान सैकड़ो लोग मौजूद हुये शादी इतनी सादगी से संपन्न हुई कि आज के युग में सामाजिक कुरुतियों को छोड़ते हुये ना तो घोडी आई ना ही कोई बैंड-बाजा की ध्वनि सुनाई दी नाच गाने से अछूती इस शादी समारोह में पंडित और उनके मंतर तक भी सुनाई नहीं दिये ,मीठे पकवानो की जगह खीर जलेबी का भोजन बनाया गया !

naam diksha ad

 !!  गुरु से मिली सीख  !!

वर-वधु का कहना है कि वह पिछले 5 वर्षों से संत रामपाल जी महाराज के बताए हुए मार्ग पर चल रहे हैं उनका कहना है कि रामपाल जी महाराज द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर ही ” बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ ” का यह मंत्र साकार हो पाएगा और एक स्वच्छ समाज तैयार हो पाएगा क्योंकि आज लड़की को पैदा होते ही उसकी विवाह की चिंता में दहेज देने की चिंता में उसको बोझ समझा जाता है और कन्या भ्रूण हत्या हो जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है शादी में ना कोई दहेज रहा ,ना कोई भात भरने वाला रहा ,ना ही विवाह के एक महीने पहले से जो आडंबर किया जाता है ना ही ऐसा कुछ हुआ !

received 218156921951188 BKPK VIDEO 2024

 
      संत रामपाल जी महाराज की तस्वीर के सामने वर और वधू को रक्षा सूत्र बांधकर और 17 मिनट की आरती चलाकर विवाह संपन्न कराया गया इस आरती में गुरु की तस्वीर के सामने वर और वधू ने जीवन मे एक दुसरे  के साथ निभाने की कसमें खाई

संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों का कहना है कि  ऐसा हर समाज के लोगों द्वारा किया जाए तो दहेज जैसी कुप्रथाएं को हटाया जा सकता है !
 
       सामाजिक कुरुतियां जो कि दहेज देना ,भात भरना ,जातीवाद जैसी कुरीतियों को दूर करते हुए  संपन्न करवायी गई इस शादी में दूरदराज के लोग भी शामिल हुए !
गुरू से मिली सीख से आज एक स्वच्छ समाज तैयार किया जा रहा है एक ऐसा समाज जिसमें ना किसी प्रकार की छुआछूत ना किसी प्रकार का जातिवाद ना किसी प्रकार का धर्म वाद और नशा मुक्त समाज तैयार किया जा रहा है जिससे लोगों को होने वाली आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता है और सरकार द्वारा लगाए जा रहे ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” का नारा को भी पूरा किया जा सकता है !

सर्व शिक्षित समाज को यह सीख लेनी चाहिए !

!! सत साहेब !!

Youtube पर Subscribe करें।

https://www.youtube.com/c/BantiKumarChandoliya


LORD KABIR
Banti Kumar
WRITTEN BY

Banti Kumar

📽️Video 📷Photo Editor | ✍️Blogger | ▶️Youtuber | 💡Creator | 🖌️Animator | 🎨Logo Designer | Proud Indian

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


naam diksha ad