मिशाल: बीकानेर में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी करेंगे रक्तदान शिविर का आयोजन।

Share this Article:-
Rate This post❤️

विशाल सत्संग व रक्तदान शिविर का आयोजन।

बीकानेर, राजस्थान – 17 दिसम्बर 2016

बीकानेर में 1 जनवरी 2017 को संत रामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग का आयोजन होगा, जंहा एक तरफ देश पश्चिमी सभ्यतां की अश्लीलता की पंरपराओं के अनुरूप होने वाले कार्यक्रमों को झेल रहा होगा वहीँ दूसरी दूसरी तरफ बीकानेर शहर परमात्मा की अमृत वाणी से भक्तिमय हो रहा होगा ।

 स्थानीय अनुयायिओं व आयोजकों ने साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाने की बात कही, उन्होंने कहा की हम संत रामपाल जी महाराज के आदर्शों एवं उनके ज्ञान से प्रभावित हैं, और चाहते हैं की इस देश के नागरिक जो की हमारे भाई बहिन हैं किसी के भी जीवन को खून की वजह से अपना जीवन न गवाना पड़े, क्योंकि हमारा मानना है की ये मनुष्य शरीर बहुत ही मुश्किल से प्राप्त होता है। साथ ही उन्होंने आहवान किया की जनता एक बार संत रामपाल जी महाराज के बारे के सत्संग जरूर सुनें। ताकि आप लोग परमात्मा से होने वाले लाभों को प्राप्त कर सकें।

आयोजक भक्तो की अपील-

naam diksha ad

बंदी छोड सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की असीम दया से बीकानेर मे दिनाक 01-01-2017 
रविवार को सुबह  11 बजे से मालिक के अनमोल ग्यान कि अमृत वर्षा होगी अ:त आप सभी भक्तो से प्रार्थना है कि इस पावन अवसर का लाभ उठाऐ  अपने साथ  मे अनउपदेशी को भी लाऐ ।

सतगुरु देव जी  कहते है –

आत्म प्राण उदार ही ऐसा धर्म नही और 

बीकानेर में होने वाले आयोजन की ज्यादा जानकारी के लिए निम्न नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं-

सम्पर्क : 
 हनुमानगढ से ⤵
पवनदास -9950576053
शिशुपाल दास -9680188816
विशेषदास -9001388343

बीकानेर से ⤵
पवनदास  -9001301378
राधेश्याम -9928268460

गंगानगर से-⤵
भुरादास -9414507513
सुभाषदास-9983517019

चुरू से -⤵
सहीरामदास -7665942126
सुरजीतदास-9950129481

स्थान – सिटी पैलेस गार्डन , सागर होटल के सामने-केंद्रीय बस स्टैंड के पास (बीकानेर)
सम्पर्क -9001301378, 9928268460, 9460805763

Youtube पर हमारे चैनल को Subscribe करें ।

https://youtube.com/c/BantiKumarChandoliya
LORD KABIR

 


Share this Article:-
Banti Kumar
Banti Kumar

📽️Video 📷Photo Editor | ✍️Blogger | ▶️Youtuber | 💡Creator | 🖌️Animator | 🎨Logo Designer | Proud Indian

Articles: 375

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


naam diksha ad