मोदी की परिवर्तन यात्रा में उठी सीबीआई से जांच कराने की मांग
20 नवम्बर 2016
प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी की आगरा में परिवर्तन यात्रा में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने संत पर लगे देशद्रोह व झूठे मुकदमों की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की ।
आज तारीख 20 नवंबर 2016 को स्थान कोठी मीना बाजार , आगरा उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह जी तोमर( ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री) , साध्वी निरंजन ज्योति( केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री) महेश शर्मा (केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री) ,केशव प्रसाद मोर्य (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा) विनय कटियार (वरिष्ट राजनेता) , रामशंकर कठेरिया (पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं आगरा के सांसद ), भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर जी एवं दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी जी आदि नेताओं के सामने संत रामपाल जी महाराज के अनुयायीयों ने प्रधानमंत्री के सामने सीबीआई CBI से जांच कराने की मांग की और उसके बाद लगभग 2 किलोमीटर तक संत रामपाल जी महाराज के फोटो लेकर व बैनर लेकर आगरा में रैली निकाली जिससे इस देश की जनता को भी पता लगे कि की एक संत के साथ किस प्रकार से अन्याय,अत्याचार व अधर्म इस सरकारों व जजों द्वारा किया जा रहा है।
👉�और एक दिन वो भी आएगा जिस दिन यह जनता इन राजनेताओं से जवाब मांगेगी
👉�आखिर मोदी जी भ्रष्टाचार कम हुआ या बढ़ा❓
👉�अच्छे दिन आए हैं या बुरे दिन ❓
👉�देश में स्वतंत्रता का हर्षोल्लास मनाया गया है या हाहाकार मनाया गया है❓
Youtube पर वीडियोज देखने के लिये हमारे चैनल को Subscribe करें।