• युवक-युवती ने रचाया अनोखा विवाह, बिना दहेज व धूम-धड़ाके के शादी के बंधन में बंधे
गुड़गांव| गुड़गांव में एक युवक-युवती ने बिना दान-दहेज व धूम-धड़ाके के शादी कर समाज में मिसाल कायम की। दोनों अलग-अलग जातियों से हैं और संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी हैं, जिससे उनकी पहचान हुई और दोनों ने रविवार को सेक्टर-4 स्थित वैश्य धर्मशाला में सत्संग के दौरान साधारण विवाह रचाया। विवाह में खाने के नाम पर केवल चाय और बिस्किट का प्रसाद बांटा गया। विवाह सद्ग्रंथ साहिब की वाणी असुर निकंदन रमैणी पर संपन्न हुआ। जिसमें दूल्हा गुड़गांव निवासी नितिन दास व दुल्हन दिल्ली निवासी पूजा ने संत रामपाल जी महाराज की तस्वीर के फेरे लिए और एक-दूजे के हो गए।
संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी सतवीर, मनोज, धर्मपाल दहिया आदि ने बताया कि इस तरह के वे देश में एक हजार से अधिक शादियां करा चुके हैं। इस साधारण विवाह में कबीर साहेब को साक्षी मानकर प्रण लिया गया कि वे न तो दहेज लेंगे और ना देंगे। ना कोई जातीय बंधन होगा और सारी उम्र संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई भक्ति करेंगे। उन्होंने बताया कि यह शादी की प्रक्रिया मात्र 16 मिनट में पूरी कर ली गई।
•Facebook पर Like करें :-
• Follow On Twitter
• Subscribe On Youtube