राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चन्द्र कटारिया को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चन्द्र कटारिया |
परमेश्वर बन्दीछोड जी की दया से आज जयपुर में पंचायती राज भवन में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चन्द्र कटारिया, विधायक किरोडी लाल मीणा, गंगापुर सिटी विधायक, पूर्व मंत्री कन्हैया लाल जी को सीबीआई जाँच वाला ज्ञापन और ज्ञान गंगा पुस्तक दी गई।
सभी भक्तों से प्रार्थना है जी यदि आपके क्षेत्र में कोई नेता सभा करने आये तो वहाँ के भगत भाई सीबीआई जाँच वाले बैनर पोस्टर के माध्यम से न्याय के लिए सीबीआई जाँच की माँग करे और ज्ञापन सौंपे जी।
हमारी माँग:–
सन्त रामपाल जी महाराज और उनके अनुयायियों पर लगाए गये सभी झूठे केसो की तथा
“करौंथा व बरवाला काण्ड” की लाईव सीबीआई जाँच करवायी जाए और यदि सरकार सीबीआई जाँच नहीं करवा सकती या हमें न्याय नहीं दे सकती तो हम सभी अनुयायियों को इच्छा मृत्यु प्रदान की जाए!
मीडिया वाले से प्रार्थना है कि “करौंथा व बरवाला काण्ड़” की सच्चाई को व हमारी माँगों को अपने-अपने चैनलों पर चलाकर देश की जनता को इससे परिचित करवाये और हमें न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाये।
सत्यमेव जयते!!