रामदेव को सौंपी गीता की यथार्थ अनुवादित पुस्तक “गीता तेरा ज्ञान अमृत“
जयपुर, राजस्थान 15/12/2016
राजस्थान के जिला जयपुर, सीतापुरा में ‘दैनिक भास्कर महोत्सव’ में बाबा रामदेव आया तो वहाँ पहले से मौजूद संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने मंच पर जाकर उसके हाथ में संत रामपाल जी महाराज द्वारा यथार्थ अनुवादित गीता “गीता तेरा ज्ञान अमृत” पुस्तक सौंपी।
ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव, जिसमें मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा अपने गुरु ज्ञानानन्द जी की त्रुटियुक्त गीता का विमोचन किया था उसके समापन समारोह में बाबा रामदेव भी पहुंचकर ज्ञानानन्द जी की त्रुटियुक्त गीता का समर्थन किया था। आज जयपुर में उन्हें गीता जी के यथार्थ अनुवाद की पुस्तक “गीता तेरा ज्ञान अमृत” सौंपी गई ताकि दोनों पुस्तकों का मिलान कर सत्य असत्य का पता लगा सके और सत्य की राह पर आ सके।
LORD KABIR