राष्ट्रपति जी से निवेदन न्याय दो या मौत दो
हमारी केन्द्र व हरियाणा सरकार से केवल एक ही मांग है संत रामपाल जी महाराज व उनके शिष्यों पर 2006 करौंथा कांड व 2014 बरवाला कांड में लगाये सभी झूठे आरोपों की सी बी जांच करवाई जाए और इस साजिश में शामिल भ्रष्ट जजों व हिसार पुलिस प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों i G/s p/Dsp Barwala/S h o Barwala/Dsp सिवानी/ इनके नाम अनिल कुमार राव/सतेन्द्र गुप्ता/राजबीर, सैनी/अनिल कुमार/व भगवान दास गुर्जर व महाकमीन शमशेर सिंह दहिया जेल अधीक्षक हिसार इन दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यावाही की जाये ।
हमारे को जंतर मंतर दिल्ली पर सी बी आई की मांग करते हुये आज 490+ दिन हो गये हैं लेकिन बडे शर्म की बात है कि सरकार की आँखे व कान दोनो बंद है हमने न्याय पाने की सभी कानुनी प्रक्रिया पुरी कर दी हैं परन्तु कहीं पर भी आज तक हमें कोई न्याय नहीं मिला है । हिसार पुलिस का अत्याचार अभी भी थमने का नाम नही ले रहा है । भक्तों को डंडों से पीटा जाता है ।
अत: हमारी आपसे हाथ जोडकर प्रार्थना है की हमें जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जाए ।
प्राथी
समस्त 1 करोंड+ अनुयायी
Youtube पर हमारे चैनल को Subscribe करें ।
क्या हुआ था बरवाला काण्ड में जानने के लिये पढिये ये रिपोर्ट->>
बरवाला काण्ड 2014 की सच्चाई-Exclusive Report