• राष्ट्रीय सहारा अखबार ने संत रामपाल जी महाराज के बारे गलत ख़बर छापने को लेकर मांगी माफी।
16 मई 2017
दिल्ली | राष्ट्रीय सहारा अखबार ने संत रामपाल जी महाराज के बारे में गलत खबर छापने को लेकर माफी मांगी साथ ही अखबार का कहना था कि निश्चित ही संत रामपाल जी महाराज को लेकर जो खबर अखबार द्वारा छापी गई है वह गंभीर भूल है जिसको भविष्य में नहीं दोहराया जाएगा हजारों की तादाद में संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई हर रोज जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए आ रहे हैं जिसको लेकर के राष्ट्रीय सहारा अखबार ने अनगर्ल टिप्पणी करके माहौल को गरमा दिया था ।
ये थी वो आपत्तिजनक न्युज |
आपत्ति दर्ज करने के बाद अखबार ने अपनी भूल को स्वीकारते हुए आज माफी मांग ली
यह पहला ऐसा वाह क्या है जिसमें किसी अखबार ने गलत खबर छापने पर संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों से माफी मांगी और संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने किसी अखबार को लेकर के इतनी आपत्ति दर्ज की ।
सहारा न्युजपेपर ने माँगी माफी |
गौरतलब है कि संत रामपाल जी महाराज को लेकर के समय समय पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया में कई सारी आपत्तिजनक खबरें आई है लेकिन इस बार संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन अखबार को झेलना पड़ा है कहना गलत नहीं होगा यदि कोई भी अखबार भविष्य में इस तरह की गलती करता है तो संभवतः उसको भी इसी तरह के विरोध का सामना करना पड़े ।
- Facebook पर Like करें :-
- Follow On Twitter
- Subscribe On Youtube