संत रामपाल जी महाराज की तीन मामलों में हुई पेशी
हिसार
सतलोक आश्रम प्रकरण में शनिवार को रामपाल जी महाराज की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई, जबकि अन्य दस आरोपी व्यक्तिगत अदालत में पेश हुए। रामपाल जी महाराज के अधिवक्ता एपी सिंह के अनुसार सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, आश्रम में बंधक पहुंचाने सहित अवैध रूप से गैस सिलेंडर का भंडारण करने के मामलों में पेशी हुई थी। इसमें अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। वहीं, आगामी पांच सितंबर को देशद्रोह मामले में अदालत में पेशी है, जिसमें 18 नम्बर को पुलिस टकराव के दौरान घायल हुए लोगों का इलाज कर एमएलआर काटने वाले चिकित्सक पेश होकर जवाब देंगे। रामपाल जी महाराज की पेशी के दौरान दिनभर उसके समर्थकों को संभालने के लिए पुलिस सतर्क रहे। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर समर्थकों को रोके रहा। जो शहर में प्रवेश कर गए, उन्हें जेल परिसर से काफी दूर रखा। इस दौरान कहीं समर्थक नहीं मानें और कानून व्यवस्था बिगाड़ने लगे तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करके उन्हें खदेड़ना पड़ा।