राधा मोहन सिंह (केंद्रीय कृषि मंत्री ) को सौपा गया ज्ञापन
परमात्मा की असीम दया से आज 20/10/16 जिला मुरैना की संगत ने मुरैना में आए दो केंद्रीय मंत्री श्री राधा मोहन सिंह जी (केंद्रीय कृषि मंत्री ) एवं श्री नरेंद्र सिंह जी तोमर (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री) एवं मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रुस्तम सिंह जी, विधायक सत्यपाल सिकरवार जी मेयर अशोक अर्गल जी ,कलेक्टर विनोद शर्मा जी एवं तमाम बड़े अधिकारियों को ज्ञापन एवं ज्ञान गंगा दी गई और ज्ञापन देने के बाद दोनों केंद्रीय मंत्रियों के सामने मुरैना के भक्तों ने जोरदार बुलंदी से परमात्मा के जयकारे लगा कर :-
सीबीआई जांच करो,
देशद्रोह का मुकदमा वापस लो ,
💫बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज की जय
💫 हो ,”संत सताना बंद करो”
आदि इस प्रकार के नारे लगा कर ध्यान अपनी ओर खींच लिया और इसी घटना के दौरान सभी मीडिया का एवं वहां की पूरी सभा का ध्यान हम भक्तों की ओर हो गया और मीडिया ने फिर हमारा कवरेज किया। परमात्मा की दया से आज बहुत ही विशेष कार्य संपन्न हुआ ।
और चार दिन पहले सुश्री उमा भारती जी को भी ज्ञापन दिया था।