Aaj Guruji ki dya se High Court se 12 Bhakto ki Bail/Jmanat ho gyi hai.
JAGATGURU SANT RAMPALJI MAHARAJ |
बहुचर्चित बरवाला की घटना में निर्दोष संत पर कार्यवाही करके 2014 में जो हरियाणा सरकार ने अपनी दमनकारी नीतियों का जो चक्रव्यहू रचा था, उसको तोड़ने में सफलता मिल रही है, गौरतलब है की 2014 में बरवाला जिला हिसार में संत रामपाल जी महाराज के सतलोक आश्रम में पुलिस की अनैतिक कार्यवाही के दौरान कुछ अनुयायियों की पुलिस की बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज व् अश्रुगैस के गोले छोड़ने के कारण दम घुटने से मौत हो गयी थी, जिसका सारा सुनियोजित निराधार आरोप संत रामपाल जी महाराज व् उनके 1000 से भी ज्यादा अनुयायियों पर मढ़ा गया, लगभग 2 साल तक की कार्यवाही के बाद न्यायालय द्वारा 1000 के करीब अनुयायी जमानत पर बाहर आ गए है, इसी सिलसिले में आज लगभग 15 अन्य भक्तो की जमानत पर सुनवाई हुई जिनमे से 12 समर्थकों की जमानत मंजूर कर ली गयी है।