संत रामपाल जी महाराज vs श्री ज्ञानानंद जी महाराज
दिनांक- 16 novmber 2016.
एक बार अवश्य देखे इस ज्ञान चर्चा को जो संत रामपाल जी महाराज ने एक टीवी चैंनल के माध्यम से श्री ज्ञानानंद जी से की है
मंगलवार सुबह संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने हरियाणा की सड़को पर ही नही बल्कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी की एक जनसभा में भी जमकर प्रदर्शन किया, जिसके कारण ये पूरा मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है, जंहा हरियाणा के कई जिलों में गीता जयंती की आड़ में गीता का अपमान करने का आरोप हरियाणा सरकार पर लगा, वहीँ प्रधानमन्त्री के सामने अनुयायियों ने सीबीआई जाँच की मांग को उठा कर मुद्दे को फिर से हवा दे दी, दो तरफ़ा हमले से गिरी हरियाणा सरकार के लिए मुसीबत ये है की जिस संत को देशद्रोही घोषित किया था वो कैसे गीता जी के अनुवाद को कैसे यथार्थ बता सकता है, वहीँ दूसरी और जाँच करने पर ये साफ हो गया है की ज्ञानानंद जी महाराज सहित लिखी अन्य संतो द्वारा अनुवाद की गयी गीता जी में भी बहुत सारी खामिया हैं, लेकिन जब एक अख़बार द्वारा श्री ज्ञानानंद जी से इस बारे पूछा गया तो बात का सीधा उत्तर न देकर कहा की ये गीता जी तो बहुत पहले से अनुवाद की हुई है और बहुत से संतों ने इसको सराहा है ।
तो क्या अब ये मान लिया जाये की आप सब गीता का गलत अनुवाद करके एक दूसरे की सराहना करें और भक्त समाज को भर्मित करते रहें। जबकि ये एक संगीन मामला है और ज्ञात रहे कि आप हरियाणा के cm के पूज्य गुरुदेव है । इसलिये आपकी जवाबदेही बनती है, आप झूठ बोल रहे हैं क्योंकि आपके द्वारा अनुवादित गीता जी न शब्दकोष से मेल खाती है और न ही उसके मूल प्रकरण से। हमारा सवाल आपसे ये है कि क्या संत रामपाल जी महाराज से आप गीता ज्ञान पर ज्ञान चर्चा करने को तैयार हैं? गीता जयंती पर लाइव टीवी के माध्यम से पुरे देश जो आपकी सराहना करने का मोका अवश्य दें।
एक बार अवश्य देखे इस ज्ञान चर्चा को जो संत रामपाल जी महाराज ने एक टीवी चैंनल के माध्यम से श्री ज्ञानानंद जी से की है ।
Youtube पर वीडियोज देखने के लिये हमारे चैनल को Subscribe करें।