इंजीनियर दूल्हा, एमबीए बहू फिर भी बड़ी सादगी से किया विवाह

Rate This post❤️

 इंजीनियर दूल्हा, एमबीए बहू फिर भी बड़ी सादगी से किया विवाह

 

जिला बेतूल मध्य प्रदेश में जबलपुर के नीरज दास जो कि पेशे से इंजीनियर है एवं शालिनी देवी MBA कर चुकी हैं। इन दोनों ने संत रामपाल जी महाराज के अनूसार बड़ी ही सादगी के साथ अपना विवाह जिला बेतूल में करके दिखाया एवं समाज को शादी की एक नई विधि बताई जिससे समाज बेटी एवं बेटा के विवाह से भार मुक्त हो सकता है। 

जिस प्रकार से समाज में बेटी की शादि के लिए एक गरीब बाप के बेटी के जन्म से ही चिंता में पड़ जाता है जो कि उसकी माथे की लकीरों से पढ़ा जा सकता है। उसे संत रामपाल जी महाराज ने अपनी शिक्षा दिक्षा के अनुसार बड़ी ही सरलता, सहजता के साथ समाज में इस दहेज रुपी कुरीति को मिटाने का एक नया फार्मूला “रमैणी” दी है। इस विधि के अनुसार इन विवाहों में किसी भी प्रकार का बैंड-बाजा, मेहंदी, हल्दी, तेल मंडप, पंडित-काजी, बैंड-बाजे बंदूकों की आवाज, पटाखों की गड़गड़ाहट से मुक्त शांतिप्रिय सरल “विवाह योजना” दी है। और रमैणी भारत ही नहीं सीमा पार पाकिस्तान एवं नेपाल सहित अन्य देशों में भी हो रही है ।

विडियोज देखने के लिये आप हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइव करें ।


LORD KABIR
Banti Kumar: 📽️Video 📷Photo Editor | ✍️Blogger | ▶️Youtuber | 💡Creator | 🖌️Animator | 🎨Logo Designer | Proud Indian

This website uses cookies.