कबीर साहिब प्रकट दिवस से डरी सरकार – अनुमति देने के बाद पलटा प्रशासन

Rate This post❤️

• कबीर साहिब प्रकट दिवस को अनुमति देने के बाद पलटा प्रशासन

संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा 9 जून को कबीर साहिब प्रकट दिवस मनाने का फैसला लिया गया है। इसके गोहाना रोड पर पशु मेला मैदान में कार्यक्रम किए जाने की प्रशासन से मंजूरी मांगी गई, मंजूरी देने के बाद आज प्रशासन अपनी जबान से पलट गया, मतलब थुक कर चांट लिया । इसके चलते अनुयायियों में रोष पैदा हो गया है।

अनुयायी सुरेश कुमार ने बताया कि

23 मई को मंजूरी के लिए प्रशासन को पत्र लिखा गया था। टेंट, लाइट हलवाई की सभी तैयारियों के लिए राशि भी अदा कर दी गई है। मैदान को भी समतल करवाया गया इसमें काफी खर्च होने के बाद अब प्रशासन ने अनुमति रद्द कर दी।

उन्होंने कहा कि अन्य कार्यक्रमों का प्रशासन मंजूरी दे रहा है, लेकिन कबीर साहेब के कार्यक्रम के लिए ऐसा किया जाना गलत है। साथ ही चेताया कि वे पशु मेला मैदान में ही पुर्णब्रह्मा कबीर साहेब का प्रकट दिवस मनाएंगे। इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े। 

 •Facebook पर Like करें :-

• Follow On Twitter

Follow @lordkabir

• Subscribe On Youtube

LORD KABIR
Banti Kumar: 📽️Video 📷Photo Editor | ✍️Blogger | ▶️Youtuber | 💡Creator | 🖌️Animator | 🎨Logo Designer | Proud Indian

This website uses cookies.