नरसिंहपुर (म.प्र) में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियो नें किया रोष प्रदर्शन – तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

Rate This post❤️

• बरमान तक पहुंची बरवाला कांड की वेदना

28 अप्रैल 2017
 नरसिंहपुर | संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों के द्वारा लगातार बढ़ रहे धरना प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी कड़ी में कल मध्यप्रदेश में संत रामपाल जी महाराज के हजारों अनुयायियों ने जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश में हजारों की संख्या में इकट्ठे होकर के रोष प्रदर्शन किया जिसमें बच्चे ,वृद्ध ,जवान सभी शामिल होकर हाथों में तख्तियां एवं परमात्मा कबीर साहेब और जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज की फोटो लेकर न्याय की मांग करते हुए बरमान जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश की सड़कों पर अन्याय के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। और रैली निकालते हुए बरमान तहसीलदार को बरवाला कांड की सीबीआई जांच कराने का ज्ञापन सौंपा ।

इससे पहले संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने सत्संग का आयोजन किया जिसमें हजारों स्थानीय निवासियों ने भाग लिया सत्संग के दौरान संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि जिस तरह से समाज में दहेज प्रथा और अन्य जो कुप्रथा चल रही है उसको केवल ज्ञान के द्वारा ही खत्म किया जा सकता है । 

सत्संग के बाद बहुत से स्थानीय लोगों ने संत रामपाल जी महाराज के प्रवचनों से प्रभावित होकर के नाम लिया, इस अवसर पर प्रदेश कॉर्डिनेटर विष्णु दास,  इंदौर संभागीय कोऑर्डिनेटर हेमंत दास ,रीवा संभागीय कोऑर्डिनेटर बहन उमा, भोपाल संभाग, कोऑर्डिनेटर रामनिवास, जबलपुर संभाग रामविशाल दास जी, एवं नरसिंहपुर जिला कोऑर्डिनेटर हरिदास ,दिनेश दास, महेंद्र दास सीतारामदास बरमान  आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे ।

विडियोज देखने के लिये आप हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइव करें ।

LORD KABIR
Banti Kumar: 📽️Video 📷Photo Editor | ✍️Blogger | ▶️Youtuber | 💡Creator | 🖌️Animator | 🎨Logo Designer | Proud Indian

This website uses cookies.