संत रामपाल जी महाराज के शिष्यो ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती को सौपा ज्ञापन

Rate This post❤️

संत रामपाल जी महाराज के शिष्यो ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती को सौपा ज्ञापन

परमेश्वर बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज की असीम रजा से आज दिनाँक (17/10/2016) मध्य प्रदेश के जिला मुरैना में एक कार्यक्रम “काव्य निशा” में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री “सुश्री उमा भारती” जी एवं मध्य प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह जी को मुरैना के भक्तों ने बरवाला कांड की CBI जाँच के लिए ज्ञापन  दिया और ज्ञान गंगा सौंपी

एवं साथ ही साथ मुरैना के नगर निगम मेयर श्री अशोक अर्गल जी, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता हरसाना जी, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष श्री रमेश गर्ग जी, मुरैना नगर निगम के सभापति अनिल गोयल जी व सिविल लाइन थाना टी आई अजय चानना जी आदि लोगों को ज्ञान गंगा पुस्तक वितरीत की गई।
भक्तों जब मैंने सुश्री केंद्रीय मंत्री उमा भारती जी को ज्ञापन सौंपा तो वह मेरी तरफ ध्यान नहीं दे रही परंतु जब मैंने सीबीआई जाँच के लिए कहा कि ‘करौंथा काण्ड व बरवाला काण्ड’ हिसार हरियाणा में जो हुआ उसमें संत रामपाल जी महाराज के ऊपर झूठे मुकदमें संबंधित केस की सीबीआई जाँच कराई जाए तो वो एकदम चौंक गई और बस सिर हिला दिया।
और ऐसा ही ज्ञापन तत्कालीन राज्यसभा सांसद श्री रामदास अठावले (राष्ट्रीय अध्यक्ष, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया)
वर्तमान केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री जी को 13 मार्च 2016 को जंतर मंतर नई दिल्ली पर मुरैना के भक्तों ने अठावले जी को ज्ञान गंगा एवं ज्ञापन सौंपा और रामदास अठावले जी से आग्रह किया कि आप करौंथा व बरवाला कांड की सीबीआई जांच कराए जाने संबंधी मुद्दे को राज्यसभा में उठाया जाए तो उन्होंने उस वक्त आश्वासन दिया था लेकिन उन्होंने इस तरह का कोई मुद्दा राज्यसभा में नहीं उठाया है।
समय आने पर परमात्मा ही न्याय करेंगे।
जब आसमान से कोई आदेश आता है तो जमीन वालों की कोई वकालत नहीं चलती…
परमेश्वर के खेल से, अनजान है दुनिया।
न्याय का समय अब निकट है, ये देखेगी दुनिया।।
सत् साहिब जी।

LORD KABIR
Banti Kumar: 📽️Video 📷Photo Editor | ✍️Blogger | ▶️Youtuber | 💡Creator | 🖌️Animator | 🎨Logo Designer | Proud Indian

This website uses cookies.