हरियाणा सरकार पर आरोप- गीता जयंती की आड़ में हो रहा गीता का अपमान।

Rate This post❤️

हरियाणा सरकार पर आरोप- गीता जयंती की आड़ में हो रहा गीता का अपमान।

15 नवम्बर 2016
आज हरियाणा के हिसार, रोहतक, करनाल व करुक्षेत्र जिले में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायिओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए स्थानीय कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। जिसमे अनुयायियो ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने गुरु श्री ज्ञानानंद जी को परमोट करने के लिए उनके द्वारा अनुवाद की हुई गीता जी को समाज में बाटने का ऐलान करेंगे,

जबकि ये ज्ञानानंद जी के द्वारा अनुवाद की गयी गीता के लगभग सभी शलोको का अनुवाद गलत किया है, जिससे समाज भर्मित होगा और लोगों द्वारा सरकार को दिए गए धन की हानि भी होगी, जोकि एक भक्त समाज कभी बर्दास्त नही कर सकता। इसलिए भक्त समाज गीत जयंती की आड़ में किये जा रहे इस पाखंड सम्मेलन का बहिष्कार करता है और मांग करता है की गीता जी का यथार्थ अनुवाद की गयी गीता ” गीता तेरा ज्ञान अमृत”  जोकि संत रामपाल जी महाराज द्वारा अनुवादित है उस पर गौर करके अच्छे से जाँच करके ये सुनिश्चित किया जाये की ये गीता जी समाज में वितरित की जायेगी। यदि सरकार लोगों को भर्मित करके ये आयोजन करती है तो ये समाज के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा, जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।

Youtube पर Subscribe करें।




LORD KABIR
Banti Kumar: 📽️Video 📷Photo Editor | ✍️Blogger | ▶️Youtuber | 💡Creator | 🖌️Animator | 🎨Logo Designer | Proud Indian

This website uses cookies.