• 9 जून – विशाल भण्डारा निमंत्रण – संत रामपाल जी महाराज
Note:- If your Browser does not support video..Go This Link ⇩
https://youtu.be/3oz4G0lafBo
मेरे परम पूज्य इष्टदेवः परमेश्वर बंदी छोड़ कबीर साहेब जी ने आज से 600वर्ष पूर्व ऐसा भंडारा दिया था जो आज मेरे सतगुरुदेव 9 जून को रोहतक में दे रहे हैं।इससे पहले आज तक के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ हाँ आगे हो सकता है वो भी केवल संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में। न तो आज तक किसी शंकराचार्य ने और न ही किसी मंडलेश्वर ने और न ही किसी अन्य धर्म गुरु ने जो अपने आपको धर्मगुरु कहने का दम भरते हैं। ऐसे महान कार्य केवल महान ही कर सकते हैं अन्य नहीं।
मेरे गुरु जी संत रामपाल जी महाराज जी ना केवल कबीर जी के द्वारा ज्ञान देते है बल्कि उनका पालन भी करते हैं जैसे :-
कबीर साहिब अपनी अमृतवाणी में कहते है:-
कह कबीर पुकार कर,दोए बात लखि लेय।
एक साहेब की बन्दगी,भूखों को कछु देय।।
वृक्ष कबहु न फल भखै,नदी न पीवै नीर।
परमारथ के कारणे, साधू धरा शरीर।।
और आज ऐसे परम संत पर भारत की हरियाणा सरकार ने अनेकों झूंठे मुक़दमे बनाकर उन्हें नज़रबंद कर रखा है। जिन परम सत्य के एक वचन पर लाखों व्यक्तियों ने नशा, जुआ,दहेज़ लेना व् देना हर बुर काम जो करते थे त्याग दिया। पृथ्वी पर अनेकों संत हैं लेकिन संत रामपाल जी महाराज जी जैसी वचन शक्ति उनमें नहीं है जैसे हीरे बहुत हैं लेकिन अनमोल तो केवल कोहिनूर ही है।
कबीर जी अपनी अमृतवाणी में कहते हैं:–
साधू साधू सब बड़े,अपनी अपनी ठौर।
जो निज नाम बतावहिं,वे साधू कोई और।।
सारे विश्व को सादर आमंत्रण निमंत्रण है की इस विश्वस्तरीय भंडारे में अपने परिवार के साथ ज़रूर आएं और अपने आपको धन्य करें। और ऐसे शुभ अवसर पर संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क दीक्षा प्राप्त कर अपना आत्मकल्याण करवाएं।
सत साहेब जी
•Facebook पर Like करें :-
• Follow On Twitter
Follow @lordkabir
• Subscribe On Youtube