रक्षाबंधन स्पेशल : सुनिए रक्षाबंधन का अद्भुत सच | Listen to the wonderful truth of Rakshabandhan
एक समय कि बात है #रक्षा बंधन की। एक #बहन बहुत खुशी से अपने #भाई की प्रतीक्षा कर रही थी कि मेरा भाई आएगा और मै उसे राखी #बाँधूगी। किंतु उसे खबर मिली की उसके भाई का #ऐक्सीडेंट हो गया और #घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया।
उस बहन की #खुशी पल में ही #शोक में बदल गई।
#रक्षा_बंधन
एक धागा है बहन और भाई के #प्रेम का जहां भाई बहन को उसकी #रक्षा का #वचन देता है कि मैं जीवन तक सदा तेरी #सहायता करुंगा पर ये कहां तक संभव है।
#विचार_करे_आखिर_क्या_कोई_ऐसा_भाई_अपनी_बहन_की_रक्षा_जिसे_खुद_को_पता_नही_उसके_साथ_अगले_पल_क्या_होगा???
For More Videos Subscribe Our Youtube Channel
जिनमे जितनी बुद्धि है, तितनो देत बताय
वाको बुरा ना मानिये, और कहां से लाय।।
#हर साल कितने ही भाई बहन मृत्यु को प्राप्त होते हैं एकदुसरे की #रक्षा करने का वचन देने के बाद भी ।
#यदि बहन के भाई को #बांधे गए धागे में इतनी शक्ति होती तो #बार्डर पर देश की रक्षा कर रहा भाई कभी भी #शहीद नहीं होता ।
#यदि धागे में इतनी शक्ति होती तो किसी #मॉं की कोख न #उजड़ती ।
#यदि धागे में इतनी शक्ति होती तो किसी #भाई कि बाईक #एक्सीडेंट में मौत न होती ।
#यदि भाई बहन की #रक्षा करने का वचन भरता है तो उस समय वो भाई कहां होता है जब उसकी या किसी
और कि बहन की #इज्जत को कोई लुट रहा होता है।
#आज बहनों की ये हालत न होती ।
#यदि भाई के वचन में इतनी ताकत होती है तो बहन को #विधवा होने से क्यों नहीं बचा पाता वो भाई?
रक्षा केवल #परमात्मा कर सकते हैं परमात्मा के #वचन में शक्ति है
परमात्मा के #नाम में शक्ति है
परमात्मा के #आशीर्वाद में शक्ति है
परमात्मा के दिए गए #रक्षासुत्र में शक्ति है जो हमें हर विपदा से पल पल बचाता है।
यहां हमारे जो #रिश्तेदार संस्कारवश बने हैं उनमें हमारा विशेष मोह होता है इस मोह से मुक्त होने का केवल एक ही रास्ता है सतभक्ति।
#लोक कथाओं पर आधारित #त्यौहार और #भक्ति करते हुए संसार की हालत आप सब देख ही रहे हैं ।
#सतभक्ति की राह पर केवल #सतगुरु ही ला सकते हैं ।मानव की इतनी #औकात नहीं है कि वह किसी की भी #रक्षा कर सके।
#सारे त्यौहार दिखावा हैं इनसे कुछ हासिल नहीं होगा ।
आबत सब जग देखिया, जात ना देखी कोई
आबत जात लखई सोई जाको गुरुमत होई।।
(#बालक के जन्म को सब देखते हैं पर किसी की #मृत्यु के बाद उसकी क्या दशा हुई-कोई नहीं जानता।)
#आने-जाने के इस रहस्य को वही समझ पाता है जिसने गुरु से आत्म तत्व कर ज्ञान प्राप्त किया हो।
#वह पूर्ण परमात्मा कौन है ? तथा उस सतगुरू के क्या लक्षण है जो आपको परमात्मा का ज्ञान बताएगा जानने के लिए पढ़े अद्वितीय पुस्तक#ज्ञान_गंगा !
या
7027000825, 826, 827 इन नम्बरों पर अपना नाम पता भेजें और ज्ञान गंगा पुस्तक free आपके घर आएगी !!
या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
www.jagatgururampalji.org
अवश्य देखिए #संतरामपालजी के अमृत वचन
1) साधना चैनल पर 👉 रात्रि 7:40 बजे से 8:40 बजे तक
2) ईश्वर चैनल पर 👉 रात्रि 8:30 बजे से 9:30 बजे तक
5) MH-1श्रद्धा चैनल पर 👉 दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक