रक्षाबंधन स्पेशल : सुनिए रक्षाबंधन का अद्भुत सच | Listen to the wonderful truth of Rakshabandhan

14
0
5/5 - (1 vote)

रक्षाबंधन स्पेशल : सुनिए रक्षाबंधन का अद्भुत सच | Listen to the wonderful truth of Rakshabandhan

एक समय कि बात है #रक्षा बंधन की। एक #बहन बहुत खुशी से अपने #भाई की प्रतीक्षा कर रही थी कि मेरा भाई आएगा और मै उसे राखी #बाँधूगी। किंतु उसे खबर मिली की उसके भाई का #ऐक्सीडेंट हो गया और #घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया।
उस बहन की #खुशी पल में ही #शोक में बदल गई।

#रक्षा_बंधन
एक धागा है बहन और भाई के #प्रेम का जहां भाई बहन को उसकी #रक्षा का #वचन देता है कि मैं जीवन तक सदा तेरी #सहायता करुंगा पर ये कहां तक संभव है।

naam diksha ad

#विचार_करे_आखिर_क्या_कोई_ऐसा_भाई_अपनी_बहन_की_रक्षा_जिसे_खुद_को_पता_नही_उसके_साथ_अगले_पल_क्या_होगा???

For More Videos Subscribe Our Youtube Channel

जिनमे जितनी बुद्धि है, तितनो देत बताय
वाको बुरा ना मानिये, और कहां से लाय।।

#हर साल कितने ही भाई बहन मृत्यु को प्राप्त होते हैं एकदुसरे की #रक्षा करने का वचन देने के बाद भी ।

#यदि बहन के भाई को #बांधे गए धागे में इतनी शक्ति होती तो #बार्डर पर देश की रक्षा कर रहा भाई कभी भी #शहीद नहीं होता ।

#यदि धागे में इतनी शक्ति होती तो किसी #मॉं की कोख न #उजड़ती ।

#यदि धागे में इतनी शक्ति होती तो किसी #भाई कि बाईक #एक्सीडेंट में मौत न होती ।

#यदि भाई बहन की #रक्षा करने का वचन भरता है तो उस समय वो भाई कहां होता है जब उसकी या किसी
और कि बहन की #इज्जत को कोई लुट रहा होता है।

#आज बहनों की ये हालत न होती ।

#यदि भाई के वचन में इतनी ताकत होती है तो बहन को #विधवा होने से क्यों नहीं बचा पाता वो भाई?

रक्षा केवल #परमात्मा कर सकते हैं परमात्मा के #वचन में शक्ति है
परमात्मा के #नाम में शक्ति है
परमात्मा के #आशीर्वाद में शक्ति है
परमात्मा के दिए गए #रक्षासुत्र में शक्ति है जो हमें हर विपदा से पल पल बचाता है।

यहां हमारे जो #रिश्तेदार संस्कारवश बने हैं उनमें हमारा विशेष मोह होता है इस मोह से मुक्त होने का केवल एक ही रास्ता है सतभक्ति।

#लोक कथाओं पर आधारित #त्यौहार और #भक्ति करते हुए संसार की हालत आप सब देख ही रहे हैं ।

#सतभक्ति की राह पर केवल #सतगुरु ही ला सकते हैं ।मानव की इतनी #औकात नहीं है कि वह किसी की भी #रक्षा कर सके।

#सारे त्यौहार दिखावा हैं इनसे कुछ हासिल नहीं होगा ।

आबत सब जग देखिया, जात ना देखी कोई
आबत जात लखई सोई जाको गुरुमत होई।।

(#बालक के जन्म को सब देखते हैं पर किसी की #मृत्यु के बाद उसकी क्या दशा हुई-कोई नहीं जानता।)

#आने-जाने के इस रहस्य को वही समझ पाता है जिसने गुरु से आत्म तत्व कर ज्ञान प्राप्त किया हो।

#वह पूर्ण परमात्मा कौन है ? तथा उस सतगुरू के क्या लक्षण है जो आपको परमात्मा का ज्ञान बताएगा जानने के लिए पढ़े अद्वितीय पुस्तक#ज्ञान_गंगा !

Click For Download Free Book

या
7027000825, 826, 827 इन नम्बरों पर अपना नाम पता भेजें और ज्ञान गंगा पुस्तक free आपके घर आएगी !!

या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
www.jagatgururampalji.org

अवश्य देखिए #संतरामपालजी के अमृत वचन

1) साधना चैनल पर 👉 रात्रि 7:40 बजे से 8:40 बजे तक
2) ईश्वर चैनल पर 👉 रात्रि 8:30 बजे से 9:30 बजे तक
5) MH-1श्रद्धा चैनल पर 👉 दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक

Banti Kumar
WRITTEN BY

Banti Kumar

📽️Video 📷Photo Editor | ✍️Blogger | ▶️Youtuber | 💡Creator | 🖌️Animator | 🎨Logo Designer | Proud Indian

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


naam diksha ad