लोकसभा सांसद प्रोफेसर साधु सिंह को सीबीआई जांच के लिए दिया गया ज्ञापन
मोगा, पंजाब – 09 दिसम्बर 2016
मोगा जिला (पंजाब) से आम आदमी पार्टी के लोक सभा सांसद प्रोफेसर साधु सिंह जी को संत रामपाल जी महाराज के समर्थकों ने #करोथा_कांड_2006 एवं #बरवाला_कांड_2014 की सीबीआई जांच कराने के लिए ज्ञापन सौंपा एवं आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाए जिससे कि संत रामपाल जी महाराज के खिलाफ और उनके समर्थकों को ऊपर जो अत्याचार हो रहा है उसके ऊपर लगाम लग सके।
सांसद जी ने सभी समर्थक भक्तों को यह आश्वासन दिया कि वह संत रामपाल जी महाराज के ऊपर लगाए गए तमाम केसों की सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार के ऊपर दबाव बनाएंगे और आप सभी को न्याय दिलाने में मदद कर सके ।
Youtube पर हमारे चैनल को Subscribe करें ।
LORD KABIR