संत रामपाल जी महाराज ने मां के सतलोक गमन के बाद जमानत मांगी, डीजीपी व एसपी सोनीपत तलब
चंडीगढ़ । राष्ट्रद्रोह के झुठें मामले में जेल में बंद करौंथा और सतलोक आश्रम के संचालक संत रामपाल जी महाराज ने मां के सतलोक गमन के बाद उनके पाठ प्रकाश में भाग लेने के लिए जमानत दिए जाने की मांग पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा के डीजीपी और सोनीपत के एसपी को तलब किया है।
–याचिका में कहा कि नौ नवंबर को उनकी मां का सतलोक गमन हो चुका है। ऐसे में उन्हें 21 नवंबर से 25 नवंबर तक टेंपरेरी रिलीज का लाभ दिया जाए।
-इससे पहले सुबह सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने पाठ हो भी रहा है या नहीं इसे जांचने के लिए समय मांगा था जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई तीन बजे तक स्थगित कर दी थी।
-तीन बजे संत रामपाल जी महाराज की बेटी ने हलफनामा दाखिल कर कोर्ट को बताया कि पाठ चल रहा है और शांतिपूर्वक हो रहा है।
-इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई मंगलवार के लिए टालते हुए एसपी सोनीपत और डीजीपी को तलब किया है।
Youtube पर वीडियोज देखने के लिये हमारे चैनल को Subscribe करें।