• बरवाला के सतलोक आश्रम प्रकरण में हरियाणा सरकार को नोटिस जारी
चंडीगढ़ | बरवाला के सतलोक आश्रम प्रमुख संत रामपाल जी महाराज ने अपने खिलाफ हिसार की जिला अदालत में हत्या मामले में दायर आरोप पत्र को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट ने इस पर प्रदेश सरकार को 19 मई के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
संत रामपाल जी महाराज ने याचिका में कहा कि यह मामला भी पुलिस ने अन्य मामलों की तरफ उस पर अनुचित ढंग से बनाया है। इस मामले में आश्रम में एक महिला की मौत में उसे उसके समर्थकों को आरोपी बनाया गया है। महिला की मौत नेचुरल थी, लेकिन पुलिस ने उसे उसके साथियों को फंसाने के लिए 19 नवंबर 2014 को आश्रम में महिला की मौत के मामले में आरोपी बनाते हुए हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर दिया और निचली अदालत ने उनका पक्ष सही ढंग से नहीं सुना। ऐसे में उनके खिलाफ दायर आरोप पत्र पर रोक लगाई जाए।
विडियोज देखने के लिये आप हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइव करें ।