सामाजिक कुरीतियों को लांग कर सादगी से की शादी

Share this Article:-
Rate This post❤️

• सामाजिक कुरीतियों को लांग कर सादगी से की शादी

भिंड़, मध्यप्रदेश | 14/05/2017 को ग्राम बाबा का पुरा तहसील गोहद जिला भिंड मध्य प्रदेश में बिना किसी आडंबर के बिना किसी खर्च के बिना किसी दहेज के शादी संपन्न करना संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों में बढ़-चढ़कर देखा जा सकता है आज ऐसा ही एक नजारा मध्यप्रदेश में देखने को मिला जब हमारी न्यूज़ टीम ने शादी करने वाले जोड़ों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई है और उन्हीं के मार्गदर्शन के अनुसार यह विवाह किया जा रहा है ।

 उन्होंने बताया कि इस विवाह में किसी भी प्रकार की जाति-पाती या सामाजिक कुरीतियों को कोई भी स्थान नहीं दिया जाता जिस तरह के विवाह संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई लगातार कर रहे हैं हर रोज हम अखबारों में देखते हैं कि संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई बिना किसी दान दहेज के अपने बच्चों की #शादियां कर रहे हैं इस तरह की शादियों को देखकर समाज में बेटियों को लेकर के लोगों की सोच बदल रही है इन सब शादियों का श्रेय संत रामपाल जी महाराज जी को जाता है जिन्होंने अपने ज्ञान के द्वारा अपने आदर्शों के द्वारा एक ऐसे समाज की नींव रखी है जो किसी भी प्रकार की सामाजिक बुराइयों से दूर रहता है , दहेज ही नहीं संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई सभी प्रकार के नशे से दूर रहते हैं पूरे विश्व में कहीं भी ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलेगा जहां लाखों लोगों का हुजूम ऐसा हो जहां न  कोई नशा हो न ही कोई जाति पाती हो न किसी प्रकार का आडंबर और ना ही किसी प्रकार का कोई दिखावा हो संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई जहां भी इकट्ठे होते हैं वहां एक अलग ही छाप छोड़ जाते हैं जिस प्रकार संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई दहेज के खिलाफ प्रतिबद्ध है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही भारत से नशा व दहेज पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा

•Facebook पर Like करें :-

naam diksha ad

• Follow On Twitter

Follow @lordkabir

• Subscribe On Youtube

LORD KABIR

 


Share this Article:-
Banti Kumar
Banti Kumar

📽️Video 📷Photo Editor | ✍️Blogger | ▶️Youtuber | 💡Creator | 🖌️Animator | 🎨Logo Designer | Proud Indian

Articles: 375

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


naam diksha ad