401 वें दिन भी जारी है अनिश्चितकालीन धरना
22-10-2016
जंतर मंतर खबर
***
भ्रष्ट जजों, भूतपूर्व हुड्डा कांग्रेस सरकार व वर्तमान खट्टर भा.ज.पा. सरकार सबकी मिली भगत से संत रामपाल जी महाराज जी पर एक राजिनीतिक षड़यंत्र के तहत सतलोक आश्रम बरवाला पर नवंबर 2014 में आक्रमण कर दिया। जिसमें इन भ्रष्ट लोगों ने 6 निर्दोष भक्तों की जान ले ली व हजारों भक्तों को घायल कर दिया और निरंतर हो रहे समाज सुधार व विश्व कल्याण मिशन में बाधक बनते हुए संत रामपाल जी महाराज जी व उनके सैकड़ो भक्तों पर झूठे आरोप लगाकर उनको जेल में बंद कर दिया।
इसके विरोध में संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायाई सैकड़ो की संख्या में हर रोज #401 दिनों से पूरे प्रकरण की #C.B.I. जाँच करवाने हेतु अनिश्चित कालीन धरने पर जंतर मंतर पर बैठे हुए है।