आज पाकिस्तान में संत रामपाल जी महाराज के प्रवचन का बेहतरीन असर देखने को मिला। संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों ने हजारों की संख्या में उमढ़कर एक आध्यात्मिकता पर आधारित, समाज को असरदार आईना दिखाने के लिए मात्र 17 मिनट में एक विवाह रचाया।
इस विवाह की खासियत यह है कि इसमें मात्र कूछ रस्मों के द्वारा विवाह संपन्न हो जाता है। जहां एक और एक विवाह में बैंड बाजा, आतिशबाजियां, मिठाई पकवानों की सुगंध, देखने को मिलता है परंतु यहां पर ऐसा कोई भी देखने को नहीं मिला क्योंकि यह विवाह बिना किसी काजी, बिना किसी बैंड बाजे के आतिशवाजी के संपन्न हुआ।
संत रामपाल जी महाराज की शिक्षा उनके अनूयायी समाज को आईना दिखाने वाली एक पद्धति को अपना रहे है। जिससे इस समाज में एक बेटी की शादी मात्र कुछ ही रुपए में संपन्न हो जाती है एवं अपनी बाबुल के घर को छोड़कर अपने पिया के घर को पहुंच जाती है।
Youtube पर हमारे चैनल को Subscribe करें ।
आज सिर्फ भारतवासी ही नहीं बल्कि विश्व की जनता भी इस बारे में सोचने को मजबूर है। की संत रामपाल जी महाराज ऐसा क्या ज्ञान देते हैं जिससे इतने बड़े रूप में सामाजिक कार्य समाज के कल्याण के लिए हो रहे है।।